…नर्विाचन प्रक्रिया के दौरान चेक नर्गित नहीं करेंगे
…निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चेक निर्गत नहीं करेंगेहैदरनगर,पलामू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में उम्मीदवार होते ही पंचायत प्रतिनिधियों के सभी अधिकार स्वत: समाप्त हो जायेंगे. इस आशय का पत्र प्रखंड कार्यालय हैदरनगर को प्राप्त हो गया है. मीडिया कोषांग की नोडल पदाधिकारी निशी किरण ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया […]
…निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चेक निर्गत नहीं करेंगेहैदरनगर,पलामू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में उम्मीदवार होते ही पंचायत प्रतिनिधियों के सभी अधिकार स्वत: समाप्त हो जायेंगे. इस आशय का पत्र प्रखंड कार्यालय हैदरनगर को प्राप्त हो गया है. मीडिया कोषांग की नोडल पदाधिकारी निशी किरण ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया व वार्ड सदस्य समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि चेक निर्गत नहीं करेंगे, सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करेंगे व सरकारी किसी सुविधा का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण उन्हें इन कार्यों को करने से मना किया गया है. वह किसी तरह की बैठक नहीं करेंगे व योजनाएं पारित नहीं करेंगे. आपात स्थिति में उच्चाधिकारियों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.