…नये मार्ग से ही निकलेगा मुहर्रम का जुलूस विवाद का निबटारा हुआ,बनी सहमतिमामला- पाटन थाना क्षेत्र के काके कला गांव काफोटो-14 डालपीएच-9कैप्सन-बैठक में शामिल लोगप्रतिनिधि, पाटन (पलामू).काके कला गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच मुहर्रम के जुलूस के मार्ग निर्धारण को लेकर तनाव था. इस तनाव को समाप्त करने के लिए बुधवार को गांव में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें यह सहमति बनी कि नये मार्ग से ही मुहर्रम का जुलूस निकलेगा, उस मार्ग में जिसकी जमीन पड़ रहा है, उसे राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री करना पड़ेगा. इस पर जमीन मालिक इसलाम,सुलेमान, ओली व अलाउदीन ने सहमति जतायी. कहा कि वे लोग मार्ग के लिए अपनी रैयती जमीन देने को तैयार हैं. इनलोगों के सहमति बनने के बाद पिछले दो वर्षों से चला आ रहा तनाव समाप्त हो गया. बताया गया कि कांके कला गांव में मुहर्रम के जुलूस निर्धारण को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका हैे. क्योंकि एक पक्ष के लोग यह चाहते हैं कि जुलूस पुराने मार्ग से ही होकर गुजरे, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि जब नया रास्ता बन गया, तो फिर पुराने रास्ते से जाने का औचित्य क्या है. इस पर प्रथम पक्ष के लोगों का कहना था कि यदि जमीन की रजिस्ट्री कर दी जाये, तो उनलोगों को उस मार्ग पर जाने से कोई आपत्ति नहीं है. इस पर शांति समिति के लोगों ने दोनो पक्षों की राय ली. एक पक्ष जमीन देने को राजी हो गया, जिसके बाद यह तय हुआ कि नये मार्ग से जुलूस निकलेगा, लेकिन मुहर्रम के पूर्व जमीन की रजिस्ट्री राज्यपाल के नाम करा दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता पाटन थाना प्रभारी संतोष कुमार ने की. बैठक में जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए गिरिजानंदन सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी है, जिसमें फनेश्वर सिंह, आजीम राय, शबाब अंसारी, महेंद्र पांडेय को शामिल किया गया है. बैठक में जैनुल सिदकी, मुश्ताक अहमद, रहमतुल्ला अंसारी,प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी, ताजीम अंसारी, हसीब आलम, कांके कला के मुखिया कलावती कुंवर सहित दोनो समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल थे.
BREAKING NEWS
…नये मार्ग से ही निकलेगा मुहर्रम का जुलूस
…नये मार्ग से ही निकलेगा मुहर्रम का जुलूस विवाद का निबटारा हुआ,बनी सहमतिमामला- पाटन थाना क्षेत्र के काके कला गांव काफोटो-14 डालपीएच-9कैप्सन-बैठक में शामिल लोगप्रतिनिधि, पाटन (पलामू).काके कला गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच मुहर्रम के जुलूस के मार्ग निर्धारण को लेकर तनाव था. इस तनाव को समाप्त करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement