…ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं: विदेश

…ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं: विदेश विधायक ने किया एलबम का विमोचनफोटो-14 डालपीएच-7कैप्सन-रिहर्सल करते कलाकारप्रतिनिधि, तरहसी (पलामू). क्षेत्रीय विधायक विदेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म मिले, तो वे भी आगे बढ़ सकते हैं. यही कलाकार आने वाले समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:30 PM

…ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं: विदेश विधायक ने किया एलबम का विमोचनफोटो-14 डालपीएच-7कैप्सन-रिहर्सल करते कलाकारप्रतिनिधि, तरहसी (पलामू). क्षेत्रीय विधायक विदेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म मिले, तो वे भी आगे बढ़ सकते हैं. यही कलाकार आने वाले समय में बड़े पर्दे पर भी अपना कला दिखा सकते हैं. विधायक श्री सिंह बुधवार को पदमा में भोजपुरी फिल्म हम हुए न तुम्हारे व हम जीयब तोहरा खातिर फिल्म के कैसेट का विमोचन करने के बाद बोल रहे थे. कलाकारों द्वारा समारोह में फिल्म में दर्शाये गये दृश्य को अभिनय कर दिखाया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि झारखंड के कलाकारों को सरकार द्वारा सहयोग दिलाने के लिए वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे. फिल्म के लेखक मृत्युंजय राज व संजय राज ने बताया कि इस फिल्म में किसी व्यक्ति के सपना को सकार करने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है, इस फिल्म में एक युवा ग्रामीण के सपनों को सकार करने के लिए लोग कैसे सहयोग किये हैं वह दर्शाया गया है. फिल्म में जिले के किशुनपुर, मेदिनीनगर सहित क्षेत्र में शूटिंग की गयी है. इस मौके पर कलाकार ललन यादव, सिद्धार्थ तिवारी, कृष्णा सिंह, रांची के भरत सहित कई कलाकार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version