बजट में विशेष प्रावधान किये जाने की जरूरत : राजीव अरुण एक्का
बजट में विशेष प्रावधान किये जाने की जरूरत : राजीव अरुण एक्काकल्याणकारी योजनाएं, अगले वित्तीय वर्ष का बजट निर्माण पर परिचर्चावरीय संवाददाता, रांची कल्याण विभाग की तरफ से कल्याण कांपलेक्स में बुधवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. कल्याणकारी योजनाएं, अगले वित्तीय वर्ष के बजट निर्माण विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कल्याण […]
बजट में विशेष प्रावधान किये जाने की जरूरत : राजीव अरुण एक्काकल्याणकारी योजनाएं, अगले वित्तीय वर्ष का बजट निर्माण पर परिचर्चावरीय संवाददाता, रांची कल्याण विभाग की तरफ से कल्याण कांपलेक्स में बुधवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. कल्याणकारी योजनाएं, अगले वित्तीय वर्ष के बजट निर्माण विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने कहा कि अनुसूचित जाति के उत्थान को लेकर बजट में विशेष प्रावधान किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 3.29 करोड़ की कुल आबादी में से 86 लाख की आबादी अनुसूचित जनजाति की है. इनके लिए केंद्र प्रायोजित योजनाएं तो चल रही हैं, पर उसका लाभ उन तक नहीं पहुंच पा रहा है. खास कर शिक्षा के क्षेत्र में अधिक ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति संवर्ग में साक्षरता की दर काफी कम है. जनजातीय शोध संस्थान के निदेशक एचएस गुप्ता ने राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलायी जा रही योजनाओं और उनकी स्थिति पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में समुदाय अाधारित विकास की योजनाएं बनाने की पहल की गयी.