17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडू में भक्ति की बयार

पांडू में भक्ति की बयार फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू).शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पांडू प्रखंड में भक्ति की बयार बह रही है. कई जगहों पर दुर्गा पूजा के साथ-साथ प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है. पांडू में वाराणसी से पधारे पंडित द्वारिकाधीश शास्त्री ने प्रवचन के दौरान प्रभु श्रीराम के आदर्श व संदेशों को […]

पांडू में भक्ति की बयार फोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांडू (पलामू).शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पांडू प्रखंड में भक्ति की बयार बह रही है. कई जगहों पर दुर्गा पूजा के साथ-साथ प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है. पांडू में वाराणसी से पधारे पंडित द्वारिकाधीश शास्त्री ने प्रवचन के दौरान प्रभु श्रीराम के आदर्श व संदेशों को अपनाने पर बल दिया. कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रभु श्रीराम के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. 17 अक्टूबर से पंडित लक्ष्मणाचार्य का प्रवचन होगा. इसे सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, हरिश्चंद्र पांडेय,पारसनाथ पांडेय, राजेंद्र केसरी, संजय पांडेय, श्यामनारायण केसरी आदि सक्रिय है. गंगा क्लब द्वारा पूजा पंडाल को सजाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस कार्य में क्लब के विनय गुप्ता, चंदु राम, मनोज विश्वकर्मा, मुन्ना राम, छोटन राम, गुडू, सुरेश, संतोष, श्रवण, सुनील आदि सक्रिय हैं. हिसरा स्थित काली मंदिर में 35 अखंड मनोकामना ज्योत जलाया गया. पंडित राजमोहन पांडेय की देखरेख में यह कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि मनोकामना को लेकर दूर-दराज के गांवों के अलावा दूसरे राज्य के भी लोग पहुंचते हैं. सप्तमी से नवमी तक विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. इसके बाद हवन व भंडारा होगा. तीसीबार के झारखंड विश्वनाथ मंदिर में दुर्गा सप्तसति व रामायण का पाठ चल रहा है. शाम में रामायण सीरियल दिखाया जाता है. इसके अलावे रतनाग, बेलहारा आदि गांवों में पूजा का आयोजन किया गया है.नशामुक्ति रैली निकली गयीपांडू (पलामू). शहीद भगत सिंह युवा क्लब ने मुसीखाप में नशामुक्ति रैली निकाली. इसमें क्लब के सदस्यों के अलावा मध्य विद्यालय के शिक्षक व बच्चे शामिल थे. रैली में शामिल लोग शराब के सेवन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, आनंद केसरी, प्रवीण, आनंद, रोहित, अंतु, पंकज, बिटू, पप्पू, अनुग्रहनारायण सिंह,संदीप सिंह, कृष्णचंद्र पांडेये सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें