जहां श्रद्धा व वश्विास का मिलन होता है, वहीं भगवान होते हैं
जहां श्रद्धा व विश्वास का मिलन होता है, वहीं भगवान होते हैंबडकागांव में नवरात्र प्रवचनप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शारदीय नवरात्र के अवसर पर सदर प्रखंड के बडकागांव में दुर्गा पूजा सह प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है. नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को मानस प्रवक्ता पंडित विनोद पाठक ने प्रवचन के दौरान कहा कि श्रीराम चरित मानस […]
जहां श्रद्धा व विश्वास का मिलन होता है, वहीं भगवान होते हैंबडकागांव में नवरात्र प्रवचनप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शारदीय नवरात्र के अवसर पर सदर प्रखंड के बडकागांव में दुर्गा पूजा सह प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है. नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को मानस प्रवक्ता पंडित विनोद पाठक ने प्रवचन के दौरान कहा कि श्रीराम चरित मानस में शिव पार्वती विवाह की कथा मानस का प्रवेश द्वार है. शिव जहां विश्वास के प्रती क हैं. वहीं पार्वती श्रद्धा की. जहां श्रद्धा व विश्वास का मिलन होता है, वहीं भगवान होते हैं. उन्होंने कहा कि कथा श्रवण में संशय व कुतर्क का कोई स्थान नहीं है. जब सति को संशय हुआ था, तो उन्हें सच्चाई जानने के बाद प्रायश्चित करना पड़ा था. उन्होंने कथा श्रवण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अवसर ईश्वर की असीम कृपा से प्राप्त होता है, इसलिए पूरे मनोयोग के साथ भगवान की कथा श्रवण करनी चाहिए, ताकि लोक व परलोक दोनो सुधर सके. वाराणसी से पधारे पंडित अच्यूतानंद भारती ने कहा कि गिरे हुए को उठाने का कार्य महात्मा करते हैं या परमात्मा. मौके पर पूजा समिति के संरक्षक दिलीप तिवारी, अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी, अनुज तिवारी, अंकेश त्रिपाठी, अरूण तिवारी, छठू राम, मनोज झा, पंकज तिवारी, पंकज चौबे, जीतु झा, चंदन, रिंकू आदि मौजूद थे.