अधिकांश जिलों में धान की फसल बरबादभाजपा किसान मोरचा सौंपेगा सीएम को रिपोर्ट केंद्रीय कृषि मंत्री से झारखंड के लिए मांगेगा विशेष पैकेजवरीय संवाददाता, रांची.राज्य में सुखाड़ की स्थिति को लेकर भाजपा किसान मोरचा की ओर से रिपोर्ट तैयार की गयी है. बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में इसे लेकर मोरचा के पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. मोरचा का मानना है कि राज्य के अधिकांश जिलों में धान की फसल बरबाद हो चुकी है. कुछ निचले हिस्से में ही धान की खेती हो पायी है. जो लगभग 30 प्रतिशत है. कुछ जिलों में फसल नहीं के बराबर हुआ है. भदई फसल की स्थिति भी दयनीय है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सरकार को दिये जा रहे आंकड़ों में विरोधाभास है. सरकार को गलत आंकड़ा दिया जा रहा है. मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मिल कर सुखाड़ की वास्तविक स्थिति से अवगत करायेगा. साथ ही सरकार से राहत कार्य शुरू करने की मांग करेगा. इसके अलावा मोरचा का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्री से मिल कर झारखंड को विशेष पैकेज देने की मांग करेगा. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह ने की. इस अवसर पर तरुण गुप्ता, दीपनारायण सिंह, अमृतेश चौहान, विरेंद्र, संजय पोद्दार, राम देव महतो, रमेश हर्षधर, दयानंद, मुकेश कश्यप, राजेंद्र पांडेय, दिलीप कुमार, मोहन महतो समेत मोरचा के सभी जिलों के अध्यक्ष उपस्थित थे.
अधिकांश जिलों में धान की फसल बरबाद
अधिकांश जिलों में धान की फसल बरबादभाजपा किसान मोरचा सौंपेगा सीएम को रिपोर्ट केंद्रीय कृषि मंत्री से झारखंड के लिए मांगेगा विशेष पैकेजवरीय संवाददाता, रांची.राज्य में सुखाड़ की स्थिति को लेकर भाजपा किसान मोरचा की ओर से रिपोर्ट तैयार की गयी है. बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में इसे लेकर मोरचा के पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement