मिलजुल कर मनायें पर्व

मिलजुल कर मनायें पर्वकैप्शन….शांति समिति की बैठक में बीडीअो, थाना प्रभारी व अन्य.गारू. गारू थाना परिसर में दशहरा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीअो सह सीअो देवराम भगत की अध्यक्षता में हुई. श्री भगत ने कहा कि पर्व को मिलजुल कर मनायें. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा. थाना प्रभारी सुरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:01 PM

मिलजुल कर मनायें पर्वकैप्शन….शांति समिति की बैठक में बीडीअो, थाना प्रभारी व अन्य.गारू. गारू थाना परिसर में दशहरा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीअो सह सीअो देवराम भगत की अध्यक्षता में हुई. श्री भगत ने कहा कि पर्व को मिलजुल कर मनायें. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा. थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने भी त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अशांति व गड़बड़ी फैलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने किसी भी तरह की सूचना ससमय थाना को देने की अपील की. प्रमुख मंगल उरांव, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा डीपी यादव ने भी अपने विचार रखे. मौके पर अनि रमेश कुमार सिंह, सअनि गणेश सिंह, परशुराम सिंह, मुखिया सुनेश्वर सिंह, सुखदेव सिंह, फूलदेव उरांव के अलावा मो नेजाम, संतोष बैठा, रामलाल प्रसाद, हरिकिशोर दुबे, सुरेश प्रसाद, सूरजदेव प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, अशोक राम, हबीब मियां, फजलू रहमान, फौदार साव, विनय प्रसाद, गोपाल बैठा, राजेश सिंह, संजय राम, उप मुखिया लखन प्रसाद, सुखराम उरांव समेत सरजू, चोरहा, कोटाम, पतरातू, रूद, धांगरटोला आदि गांव के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version