बाजार समिति के पणन सचिव घूस लेते गिरफ्तार
हजारीबाग : हजारीबाग बाजार समिति के पणन सचिव रमेश कुमार शर्मा को निगरानी विभाग की टीम ने 15000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. यह कार्रवाई बुधवार की सुबह 9.45 बजे पणन सचिव के समिति स्थित आवास पर हुई. इमली कोठी निवासी ठेकेदार अक्षय कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी. बुधवार को […]
हजारीबाग : हजारीबाग बाजार समिति के पणन सचिव रमेश कुमार शर्मा को निगरानी विभाग की टीम ने 15000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. यह कार्रवाई बुधवार की सुबह 9.45 बजे पणन सचिव के समिति स्थित आवास पर हुई. इमली कोठी निवासी ठेकेदार अक्षय कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी. बुधवार को निगरानी डीएसपी प्राण रंजन कुमार अपनी टीम के साथ रमेश कुमार शर्मा के आवास के आसपास पहुुंचे.
इसी बीच पणन सचिव रमेश कुमार शर्मा ने ठेकेदार अक्षय से तय राशि की मांग की. अक्षय ने 15000 रुपये श्री शर्मा को दिया. इसी बीच निगरानी की टीम ने रमेश शर्मा काे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पणन सचिव गया जिला के रहनेवाला हैं.क्या है मामला: बाजार समिति के प्रांगण में पांच खुदरा दुकानाें का निर्माण हो रहा है. इमली कोठी निवासी अक्षय कुमार यह काम करवा रहा है. दुकान निर्माण का आदेश कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल धनबाद से मिला है. ठेकेदार अक्षय कुमार ने पांच दुकान का कार्य लिंटर लेवल तक कराया है.
उसे 2.08 लाख रुपये का चेक निर्गत करने के लिए पणन सचिव ने आठ प्रतिशत रिश्वत मांगी थी.15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी कोषांग डीएसपी प्राण रंजन कुमार से की. डीएसपी ने शिकायत की जांच करवायी. जांच में शिकायत सही पायी गयी. निगरानी के छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक शिवप्रकाश कुमार, इंद्रदेव राम, इंदुभूषण ओझा व सशक्त बल के जवान शामिल थे.