बॉटम…जंगल बचाना वक्त की जरूरत
बॉटम…जंगल बचाना वक्त की जरूरतफ्लायर…वन्य प्राणी सप्ताह का समापन, डीएफअो अनिल कुमार मिश्रा ने कहा14 डालपीएच-10 व 11….कार्यक्रम में उपस्थित लोगबेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि बगैर जन सहभागिता के जंगल का बचाव संभव नहीं है. टाइगर प्रोजेक्ट की स्थापना के बाद से ही शिकार करने […]
बॉटम…जंगल बचाना वक्त की जरूरतफ्लायर…वन्य प्राणी सप्ताह का समापन, डीएफअो अनिल कुमार मिश्रा ने कहा14 डालपीएच-10 व 11….कार्यक्रम में उपस्थित लोगबेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि बगैर जन सहभागिता के जंगल का बचाव संभव नहीं है. टाइगर प्रोजेक्ट की स्थापना के बाद से ही शिकार करने व पेड़ काटने वाले कई अपराधियों को जेल भेजा गया. बावजूद जंगल का कटना न कम हुआ और न ही वन्य प्राणियों के शिकार में कमी आयी. इसका मतलब यह है कि जंगल बचाने के लिए सबको आगे आने की जरूरत है. पूरे पलामू टाइगर रिजर्व में बेतला एक ऐसा जगह है. जहां न केवल जंगल है बल्कि जंगली जानवर भी पर्याप्त संख्या में है. इन्हें बचाने के लिए बेतला व आसपास के गांवों के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. श्री मिश्रा वन्य प्राणी सप्ताह के समापन पर बेतला के एनआइसी में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जंगल बचाना आज की जरूरत है. अधिक से अधिक पौधरोपण हो, यह भी जरूरी है. श्री मिश्रा ने कहा कि पलामू टाइगर रिजर्व के केचकी में स्थायी पौधशाला का निर्माण कराया जायेगा, ताकि लोगों को पौधा अासानी से मिल सके. नेचर कंजरवेशन सोसाइटी के सचिव डीएस श्रीवास्तव ने कहा कि जंगल बचाने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखायी गयी, तो वह दिन दूर नहीं जब मानव का अस्तित्व भी मिट जायेगा. एसीएफ एसपी खेस ने कहा कि अब समय आ गया है कि जो जंगल शेष बच गये हैं, उन्हें बचाया जाये. बेतला के पूर्व प्रमुख शेख नबीउल्लाह अंसारी ने कहा कि वन विभाग के कर्मी ग्रामीणों के साथ तालमेल बनायें. समाजसेवी सह इको विकास समिति के अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा कि जंगल कटने से ही पर्यावरण की समस्या बनी है, इसलिए जरूरी है कि जंगल बचाया जाये. कार्यक्रम का संचालन बेतला रेंजर नथुनी सिंह ने किया. मौके पर छिपादोहर रेंजर अशोक कुमार, उमाशंकर सिंह, बचेंद्र चौबे, रामनाथ राम, जनेश्वर दुबे, मणि प्रसाद यादव, कामेश्वर गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.प्रतियोगिता के अव्वल बच्चे पुरस्कृतवन्य प्राणी सप्ताह समारोह के अवसर पर बेतला रेंज में स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. डोरामी मवि के निबंध प्रतियोगिता में गोपाल राम, गीता कुमारी, मंजु कुमारी, क्विज में पंकज कुमार, गोपाल राम, धीरेंद्र, चित्रांकन में मनीष, संगीता, पूजा, गाड़ी में निबंध प्रतियोगिता में उमा, काजल, सुमन, क्विज में सुमन, संगीता, चांदनी, चित्रांकन में मुलायम,अंकिता, पूजा, केचकी मवि में निबंध प्रतियोगिता में राहुल, प्रियंका, पूर्णिमा, अनुज, चित्रांकन में देव कुमार, पूर्णिमा, भाषण में अनुराधा, प्रियंका, रूपांजलि, बेतला में दौड़ प्रतियोगिता में इश्तेयाक अख्तर, वारिश, संयुक्ता, अनवरी को पुरस्कार डीएफओ एके मिश्रा, डीएस श्रीवास्तव, शेख नबीउल्लाह, नसीम अंसारी द्वारा दिया गया. इसके पहले बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया. इस बार पलामू टाइगर रिजर्व के सभी आठ रेंज में अलग-अलग समारोह आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया.