15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने एक साल में 772 फ्रॉड ट्रांजेक्शन के 56 लाख फ्रिज किये

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 2024 में साइबर ठगी से संबंधित 10 शिकायत में 772 फ्रॉड ट्रांजेक्शन से संबंधित खाता को फ्रिज किया गया है.

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस ने 2024 में साइबर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 2024 में साइबर ठगी से संबंधित 10 शिकायत में 772 फ्रॉड ट्रांजेक्शन से संबंधित खाता को फ्रिज किया गया है. इसके साथ ही खाते में जमा 55 लाख 72 हजार 701 रुपए को फ्रीज कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने चार साइबर ठगों की राज्य से बाहर जाकर गिरफ्तारी की. पीड़ितों के खाते में 14 लाख 65 हजार 496 रुपये वापस भी किये गये हैं. पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई के दौरान 46 दोपहिया वाहन, पांच चार पहिया वाहन, एक टैंकर व तीन टेंपो बरामद किया है. एसपी ने बताया कि एक वर्ष में 1368 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. जबकि एके-47 सहित 66 हथियार बरामद किये गये हैं. जिसमें नियमित हथियार तीन, देसी हथियार 47, एके 47 राइफल एक, पॉइंट 303 राइफल एक, लोकल मेड कार्बाइन हथियार एक, देसी राइफल सात व छह देसी कट्टा बरामद किया गया है. जबकि 2,227 जिंदा गोली भी बरामद किया गया है. पुलिस ने अन्य अपराधियों से 1,132 जिंदा गोली व नक्सलियों से 1,091 जिंदा गोली बरामद की गयी है. पुलिस ने 94 लाख रुपया नकद व 54 ग्राम सोना भी बरामद किया है. जबकि 11.33 ग्राम अफीम, 65 केजी गांजा, 23 ग्राम हीरोइन, 36 ग्राम ब्राउन शुगर, 726 केजी डोडा व 152 एकड़ में लगे अफीम व गांजा की खेती को नष्ट किया गया है. जबकि 3170 लीटर अंग्रेजी शराब, 2789 लीटर देसी शराब व 20 हजार 500 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. पुलिस ने एक साल में 3630 वारंट का निष्पादन किया गया है. 83 कुर्की जब्ती की गयी है. पुलिस ने 26 अपराधी को गुंडा घोषित किया है. वहीं 33 फरार अपराध कर्मियों के विरुद्ध पुरस्कार की राशि की घोषणा की गयी है, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने 21774 लीटर शराब वह 279 केजी ड्रग्स बरामद किया गया है. जिसका कुल मूल्य दो करोड़ है. जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान 44,342 लीटर शराब व 691 केजी ड्रग्स बरामद किया गया था. जिसका मूल्य पांच करोड़ 75 लाख पांच हजार 626 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें