ओके….जल यात्रा 19 को
अोके….जल यात्रा 19 को हुसैनाबाद (पलामू). नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 11 के जपला धरहारा नवयुवक संघ की ओर से दिनेश चौक स्थित चार धाम मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए जल यात्रा आगामी 19 अक्तूबर को निकाली जायेगी. इसकी जानकारी चार धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद अजय प्रसाद […]
अोके….जल यात्रा 19 को हुसैनाबाद (पलामू). नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 11 के जपला धरहारा नवयुवक संघ की ओर से दिनेश चौक स्थित चार धाम मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए जल यात्रा आगामी 19 अक्तूबर को निकाली जायेगी. इसकी जानकारी चार धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद अजय प्रसाद गुप्ता और पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया की उक्त जल यात्रा नगर भ्रमण करते हुए उत्तर कोयल नहर के समीप नये छठ घाट तक जायेगी. जहां आचार्य द्रोणाचार्य तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. वहीं शारदीय नवरात्र के अवसर पर एकम से नवमी तक पूजा स्थल पर रामायण सीरियल दिखाया जायेगा.