किसान विरोधी है केंद्र सरकार : भाकपा
हुसैनाबाद (पलामू) : केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार शत प्रतिशत किसान विरोधी है. इसकी पुष्टि झारखंड सरकार के राज्य कृषि मंत्री रणधीर सिंह के अकाल के मुद्दे पर दिये बयान से होती है. मंत्री द्वारा यह कहा जाना कि झारखंड में अकाल की स्थिति नहीं है. किसानों के साथ कटे पर नमक छिड़कने […]
हुसैनाबाद (पलामू) : केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार शत प्रतिशत किसान विरोधी है. इसकी पुष्टि झारखंड सरकार के राज्य कृषि मंत्री रणधीर सिंह के अकाल के मुद्दे पर दिये बयान से होती है. मंत्री द्वारा यह कहा जाना कि झारखंड में अकाल की स्थिति नहीं है. किसानों के साथ कटे पर नमक छिड़कने के समान है.
उक्त बातें भाकपा के सचिव भोला सिंह, बलिराम सिंह, वंशी ठाकुर व पलामू जिला परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद कश्यप ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. नेताओं ने कहा कि पूरे झारखंड में बीते एक माह से बारिश नहीं हुई है. खास कर हथिया नक्षत्र में बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल तो नष्ठ हुई ही है. ऐसी स्थिति में मंत्री द्वारा यह बयान देना समझ से परे हैं. मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए,अन्यथा भाकपा किसान की समस्या व इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई करेगी.