शरारती तत्वों पर रहेगी नजर
सतबरवा(पलामू) : सतबरवा ओपी परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ डा धनंजय ने किया. मौके पर ओपी प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की जरूरत है. पुलिस शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखेगी. लोग अफवाह पर ध्यान न दें. […]
सतबरवा(पलामू) : सतबरवा ओपी परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ डा धनंजय ने किया. मौके पर ओपी प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की जरूरत है. पुलिस शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखेगी.
लोग अफवाह पर ध्यान न दें. बैठक में बकोरिया के वशीम अहमद ने सवाल उठाया कि पूर्व में पर्व को लेकर उक्त गांव में तनाव की स्थिति हुई थी, इसलिए दोनों पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए अलग से शांति समिति की बैठक बकोरिया गांव में किया जाये.
मौके पर बीडीओ प्रताप टोपो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमजान खां, समाजसेवी अवधेश सिंह चेरो, मोहन जोशी, हाजी मंसूर आलम, संजय मिश्रा, नवलकिशोर पाठक, उपप्रमुख अशोक राम, मुखिया गिरिवर राम, त्रिवेणी उरांव, अशोक राम, शिवनंदन सिंह, मेघराज प्रसाद, प्रदीप सिंह, आशीष सिन्हा, आफताब आलम, संजय यादव सहित कई गांवों के लोग उपस्थित थे.नावाजयपुर थाना में हुई बैठक(फोटो)फोटो-15 डालपीएच-10पाटन(पलामू). दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक रामईश्वर बक्सराय की अध्यक्षता में हुई. संचालन वीरेंद्र राम ने किया. मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने लोगों को दोनो पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.
खजुरी के ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में पुराने रोड से लाइसेंस दिया गया था. यदि उस मार्ग का लाइसेंस दिया जाये तो इस बार परेशानी नहीं होगी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने कहा कि यदि पूर्व में जो रूट चार्ट दिया गया होगा, उसका लाइसेंस दिखाने पर इस पर विचार किया जा सकता है. मौके पर पुलिस निरीक्षक अमरनाथ टू,अवर निरीक्षक हरिहर प्रसाद मंडल, सत्यनारायण ठाकुर, आरडी सिंह, एसएन मुंडा, मांगदा पूर्ति, मुखिया चंद्रदेव सिंह, मुहाफिज अंसारी, अर्जुन भुइयां, जगदीश पांडेय, दिल मोहम्मद, जयनेंद्र यादव, रामप्रवेश सिंह, रीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.