आचार संहिता का ध्यान रखें बिहार जाने वाले झारखंड के मंत्री

आचार संहिता का ध्यान रखें बिहार जाने वाले झारखंड के मंत्रीवरीय संवाददाता, रांचीबिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार जाने वाले झारखंड के मंत्री खुद आचार संहिता का ख्याल रखेंगे. गृह विभाग ने इस सिलसिले में एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, मंत्रियों की तरफ से सरकार से इस बारे में पत्राचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:11 PM

आचार संहिता का ध्यान रखें बिहार जाने वाले झारखंड के मंत्रीवरीय संवाददाता, रांचीबिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार जाने वाले झारखंड के मंत्री खुद आचार संहिता का ख्याल रखेंगे. गृह विभाग ने इस सिलसिले में एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, मंत्रियों की तरफ से सरकार से इस बारे में पत्राचार किया गया था, जिसके बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि चुनाव आचार संहिता का पालन करने की जिम्मेदारी संबंधित मंत्री की ही होगी. इसके तहत उन्हें बिहार में लाल बत्ती लगाने की इजाजत नहीं होगी. पुलिस विभाग ने मंत्रियों के अंगरक्षकों को बिहार ले जाने की अनुमति दे दी है. लेकिन इसमें भी मंत्रियों को आचार संहिता के प्रावधानों का पालन करना होगा. उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह लाल बत्ती वाली गाड़ी के साथ चुनाव प्रचार करने बांका चले गये थे. इसे लेकर वहां के मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के कई मंत्री बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. झारखंड भाजपा संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह भी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव प्रचार में कई मंत्री दिनारा विधानसभा क्षेत्र जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version