गो कथा वाचक मो फैज का हुआ स्वागत

गो कथा वाचक मो फैज का हुआ स्वागत 15 चांद 3 : स्वागत करते लोग.चंदवा. प्रख्यात गो-कथा वाचक गोपाल मुनि जी महाराज के अनुयायी मो फैज खान का गुरुवार को चंदवा मेन रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने स्वागत किया गया. सदर-ए-अंजुमन के मो अब्दुल, मो शाहीद, मो इरफान के अलावा गौरव दुबे, अजय वैद्य, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:26 PM

गो कथा वाचक मो फैज का हुआ स्वागत 15 चांद 3 : स्वागत करते लोग.चंदवा. प्रख्यात गो-कथा वाचक गोपाल मुनि जी महाराज के अनुयायी मो फैज खान का गुरुवार को चंदवा मेन रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने स्वागत किया गया. सदर-ए-अंजुमन के मो अब्दुल, मो शाहीद, मो इरफान के अलावा गौरव दुबे, अजय वैद्य, चंद्रभूषण केसरी, गोपाल जायसवाल, मुकेश सिंह, मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर मो फैज ने कहा कि गो धरती मां का उपहार है. इसे संरक्षित करना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version