हेडिंग…कार्यालय परिसर में घास ही घास
हेडिंग…कार्यालय परिसर में घास ही घास तसवीर-15 लेट-1- जिला कृषि पदाधिकारी का कार्यालय व परिसर में उगे घास)फ्लेयर…राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का तल्ख सच, जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचने का कोई रास्ता भी नहीं है. पगडंडी अवश्य है, लेकिन वहां विषैली घास ने डेरा जमा लिया है. लातेहार. एक ओर पूरे देश में प्रधानमंत्री […]
हेडिंग…कार्यालय परिसर में घास ही घास तसवीर-15 लेट-1- जिला कृषि पदाधिकारी का कार्यालय व परिसर में उगे घास)फ्लेयर…राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का तल्ख सच, जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचने का कोई रास्ता भी नहीं है. पगडंडी अवश्य है, लेकिन वहां विषैली घास ने डेरा जमा लिया है. लातेहार. एक ओर पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वकांक्षी राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं. मंत्री से लेकर अधिकारी एवं स्टार सड़कों पर झाड़ू लगा रहे हैं. वहीं करोड़ों रुपये आवंटन वाला कृषि विभाग, लातेहार घास व पौधों की शरण में है. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर के कार्यालय तक पहुंचने का कोई रास्ता भी नहीं है. पगडंडी अवश्य है, लेकिन वहां विषैली घास ने डेरा जमा लिया है. इससे पहले जिला कृषि पदाधिकारी का कार्यालय परिसर के सामने स्थित भवन में चलता था. लेकिन उस भवन को प्रशिक्षण गृह में तब्दील कर दिया गया. इसके बाद से जिला कृषि पदाधिकारी का कार्यालय कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है. लेकिन इस केंद्र परिसर में घास एवं जंगली पौधो ने अपना कब्जा कर रखा है. जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय जाने में आम लोगों के खासी परेशानी हो रही है. जूता एवं पैंट तक खराब हो जा रहे हैं. लेकिन विभाग इन घासों की सफाई तक नहीं करा रहा है.