सरकार नहीं मानी, तो देंगे सामूहिक इस्तीफा

सरकार नहीं मानी, तो देंगे सामूहिक इस्तीफासरकार के फैसले का झासा ने किया विरोध, दिया 10 दिनों का अल्टीमेटमवरीय संवाददाता रांचीसरकार द्वारा चिकित्सकों को मुखिया व सिविल सर्जन को जिप अध्यक्ष द्वारा छुट्टी दिये जाने के फैसले का झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन (झासा) ने कड़ा विराेध जताया है़ झासा के प्रदेश सचिव डॉ बिमलेश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:42 PM

सरकार नहीं मानी, तो देंगे सामूहिक इस्तीफासरकार के फैसले का झासा ने किया विरोध, दिया 10 दिनों का अल्टीमेटमवरीय संवाददाता रांचीसरकार द्वारा चिकित्सकों को मुखिया व सिविल सर्जन को जिप अध्यक्ष द्वारा छुट्टी दिये जाने के फैसले का झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन (झासा) ने कड़ा विराेध जताया है़ झासा के प्रदेश सचिव डॉ बिमलेश सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सरकार अपने फैसले को वापस ले, इसके लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है़ इसके बाद 25 अक्तूबर को दिन के 11 बजे आइएमए भवन से पूरे प्रदेश के 2000 से अधिक चिकित्सक मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करेंगे़ इसके बाद भी सरकार नहीं मानी, तो अगला कदम सामूहिक इस्तीफा होगा़ डॉ बिमलेश ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में प्रदेश आइएमए व गैर सरकारी चिकित्सक ने सहयोग का आश्वासन दिया है़ उन्होंने बताया कि आंदोलन से पूर्व झासा के जिलावार प्रतिनिधियों द्वारा संबंधित जिले के उपायुक्त को मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा़ झासा के सदस्यों ने सरकार के इस निर्णय को काला कानून बताया है़ सदस्यों ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से चिकित्सक जगत में गलत संदेश जायेगा़ मौके पर राज्य आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप कुमार, झासा के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर प्रसाद, झासा रांची शाखा के सचिव डॉ जेए तिग्गा, डॉ केके किस्कू, डॉ एस प्रसाद व डॉ डीबी प्रसाद समेत कई चिकित्सक शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version