बीसीसीआइ ने जहीर की तारीफ की नयी दिल्ली. बीसीसीआइ ने तेज गेंदबाज जहीर खान की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन रोलमॉडल करार दिया, जिसने पूरे जुनून और प्रतिबद्धता के साथ भारतीय क्रिकेट की सेवा की. जहीर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उसने भारत के लिए आखिरी मैच 2014 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर ने जहीर को शानदार कैरियर के लिए बधाई देते हुए कहा : बीसीसीआइ भारतीय क्रिकेट के लिए जहीर के असाधारण योगदान की तारीफ करता है. उन्होंने पूरे जुनून और प्रतिबद्धता से भारतीय क्रिकेट की सेवा की. उन्होंने कहा : भारतीय उपमहाद्वीप में तेज गेंदबाज के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन वह बेहद कामयाब रहे. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देता हूं. बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा : जहीर भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. वह पिछले एक दशक से भारतीय तेज गेंदबाजों के अगुआ रहे हैं और रिवर्स स्विंग के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. उन्होंने कहा : वह भारतीय क्रिकेट के लिए मैदान के भीतर और बाहर रोलमॉडल रहे. पिछले 15 साल में वह भारत की सफलता के सूत्रधारों में रहे. मैं उन्हें इस बेहतरीन कैरियर के लिए बधाई देता हूं.
बीसीसीआइ ने जहीर की तारीफ की
बीसीसीआइ ने जहीर की तारीफ की नयी दिल्ली. बीसीसीआइ ने तेज गेंदबाज जहीर खान की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन रोलमॉडल करार दिया, जिसने पूरे जुनून और प्रतिबद्धता के साथ भारतीय क्रिकेट की सेवा की. जहीर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उसने भारत के लिए आखिरी मैच 2014 में वेलिंगटन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement