भटकती लड़की छिपादोहर पहुंची
भटकती लड़की छिपादोहर पहुंचीबरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में साहेबगंज की एक नाबालिग लड़की भटकते हुए मिली है. साहेबगंज बेरिया थाना क्षेत्र की रहनेवाली नाबालिग को उसके गांव के किसी ने बहला फुसला कर दिल्ली कमाने के लिए ले गया था. जहां पर वह किसी के घर में काम कर रही थी. लेकिन वहां […]
भटकती लड़की छिपादोहर पहुंचीबरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में साहेबगंज की एक नाबालिग लड़की भटकते हुए मिली है. साहेबगंज बेरिया थाना क्षेत्र की रहनेवाली नाबालिग को उसके गांव के किसी ने बहला फुसला कर दिल्ली कमाने के लिए ले गया था. जहां पर वह किसी के घर में काम कर रही थी. लेकिन वहां पर आये दिनों प्रताड़ना से तंग आकर दिल्ली छोड़ कर भाग गयी. दिल्ली से भाग कर वह भटकती हुए बुधवार को छिपादोहर के जुरूुहार गांव पहुंची. उसे भटकते देख गांव के लोगों ने इसकी सूचना छिपादोहर थाना प्रभारी सतीश सुमन को दी. थाना प्रभारी ने नाबालिग लड़की से पूछताछ करते हुए जिला महिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सूचना दी. सूचना मिलने पर जिला बाल कल्याण पदाधिकारी व संरक्षण पदाधिकारी छिपादोहर पहुंच लड़की को अपने पास रख लिया है. लड़की को साहेबगंज भेजने की व्यवस्था की जा रही है.