हेसला गांव में खाद्यान्न वितरण

हेसला गांव में खाद्यान्न वितरणमलेरिया के प्रकोप के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा बिल का तत्काल लाभ देने का निर्देश 15 चांद 4 : डीएसओ की मौजूदगी में खाद्यान्न वितरण चंदवा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर ने कहा कि जनहित में खाद्य सुरक्षा बिल लाभकारी है. लाभुक प्राप्त खाद्यान्न का सदुपयोग करें. उक्त बातें श्रीमती कुजूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:57 PM

हेसला गांव में खाद्यान्न वितरणमलेरिया के प्रकोप के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा बिल का तत्काल लाभ देने का निर्देश 15 चांद 4 : डीएसओ की मौजूदगी में खाद्यान्न वितरण चंदवा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर ने कहा कि जनहित में खाद्य सुरक्षा बिल लाभकारी है. लाभुक प्राप्त खाद्यान्न का सदुपयोग करें. उक्त बातें श्रीमती कुजूर प्रखंड के हेसला गांव में लाभुकों के बीच खाद्यान्न व कार्ड वितरण के दौरान कहां. मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जविप्र दुकानदार को ससमय व उचित मापी के अनुसार खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि हेसला में मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डीसी बालमुकुंद झा व एसडीएम डाॅ शांतनु अग्रहरि ने तत्काल खाद्यान्न वितरण का आदेश दिया था. प्रखंड पणन पदाधिकारी अब्दुल कुदूस ने भी डीलर व लाभुक को कई जानकारी दी. मौके पर गौरव दुबे, शाहिद खान के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version