हवन व यज्ञ से जीवन मंगलमय हो जाता है विहंगम योग का पतरा टोली व धोबी टोला में सत्संग संपन्न 15 चांद 2 : हवन-यज्ञ में शामिल लोग.चंदवा. सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान द्वारा चंदवा पूर्वी पंचायत के पतराटोली व धोबी टोला में एक दिनी हवन-यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ. अंतरराष्ट्रीय पूर्णकालिक प्रचारक सह उपदेष्टा गुलाब भगत (लोहरदगा), लातेहार जिला संयोजक विष्णुदेव प्रसाद, सह संयोजक उपदेष्टा विजय प्रसाद, प्रखंड प्रभारी महेंद्र प्रसाद, नीरा देवी, उपदेष्टा सोमेश्वर टाना भगत व रामपति उरांव द्वारा गुरु वंदना के साथ सत्संग की शुरुआत की गयी थी. इसका आयोजन मुखिया बबन मुंडा के आवास पर की गयी थी. मौके पर 46 लोगों को ब्रह्मविद्या का उपदेश दिया गया. स्वर्वेद का पाठ, स्वागत गान व मंगल गान के बाद सद गुरु सदाफल देव के चित्र पर पुष्पांजलि की गयी. भजन, प्रवचन के बाद हवन यज्ञ किया गया. इससे पूर्व ‘अ’ अंकित सफेद ध्वज लहराया गया. उधर, धोबी टोला स्थित युगल बैठा के आवास पर भी हवन व सत्संग का कार्यक्रम हुआ. उपदेष्टा गुलाब भगत ने कहा कि हवन-यज्ञ से जीवन मंगलमय हो जाता है. सोमेश्वर टाना भगत ने हवन के महत्व से लोगों को अवगत कराया. महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर संजय कुमार, रविंद्र प्रसाद, जन्मेजय प्रसाद, संजय पासवान, पूरण प्रजापति, रामवृक्ष प्रजापति, टेपा गंझू, शिबन उरांव, बुधराम उरांव, रामसहाय उरांव, बालगोविंद प्रजापति, सतीश ठाकुर, गिरवर प्रसाद, उषा देवी, कुंती देवी, देवठिया देवी, निर्मला देवी, विमला देवी आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
हवन व यज्ञ से जीवन मंगलमय हो जाता है
हवन व यज्ञ से जीवन मंगलमय हो जाता है विहंगम योग का पतरा टोली व धोबी टोला में सत्संग संपन्न 15 चांद 2 : हवन-यज्ञ में शामिल लोग.चंदवा. सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान द्वारा चंदवा पूर्वी पंचायत के पतराटोली व धोबी टोला में एक दिनी हवन-यज्ञ कार्यक्रम संपन्न हुआ. अंतरराष्ट्रीय पूर्णकालिक प्रचारक सह उपदेष्टा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
