श्रीराम विवाह पर झूमे श्रद्धालु

श्रीराम विवाह पर झूमे श्रद्धालु लातेहार. शहर के बीचोबीच स्थित अंबाकोठी परिसर में आयोजित 42 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ अधिवेशन के तीसरे दिन श्रीराम समेत अन्य तीन भाइयों का विवाह उत्सव मनाया गया. मौके पर गिरिडीह से आये पंडित अनिल जी भारद्वाज द्वारा कई विवाह गीत गाये गये. मौके पर महिला पाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:28 PM

श्रीराम विवाह पर झूमे श्रद्धालु लातेहार. शहर के बीचोबीच स्थित अंबाकोठी परिसर में आयोजित 42 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ अधिवेशन के तीसरे दिन श्रीराम समेत अन्य तीन भाइयों का विवाह उत्सव मनाया गया. मौके पर गिरिडीह से आये पंडित अनिल जी भारद्वाज द्वारा कई विवाह गीत गाये गये. मौके पर महिला पाठ कर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर श्रीराम के विवाह की बधाई दी और विवाह गीत पर नृत्य भी किया. मौके पर महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम, अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद महलका, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, मदन प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, विशाल शर्मा, मुकेश कुमार पांडेय, राजू रंजन सिंह, राजू रंजन प्रसाद, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे. इससे पहले शारदीय नवरात्र के द्वितीय तिथि को रात्रि नौ से 12 बजे तक मानस महायज्ञ स्थल परिसर में अयोध्या से आयी मिथिलाचंल अवध आदर्श रामलीला मंडल के द्वारा श्रीराम चरित मानस के कई प्रसंगों को जीवंत मचंन किया गया.

Next Article

Exit mobile version