गोड्डा जलापूर्ति योजना के लिए जुडको ने किया एमओयू

गोड्डा जलापूर्ति योजना के लिए जुडको ने किया एमओयूरांची. गोड्डा शहरी जलापूर्ति योजना के लिए जुडको रॉक ड्रिल इंडिया और श्री साईं कंस्ट्रक्शन के बीच इकरारनामा किया गया. जुडको के एमडी सह नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में इकरारनामा हुआ. जुडको की तरफ से परियोजना सुरेश पासवान और संवेदक की तरफ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:44 PM

गोड्डा जलापूर्ति योजना के लिए जुडको ने किया एमओयूरांची. गोड्डा शहरी जलापूर्ति योजना के लिए जुडको रॉक ड्रिल इंडिया और श्री साईं कंस्ट्रक्शन के बीच इकरारनामा किया गया. जुडको के एमडी सह नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में इकरारनामा हुआ. जुडको की तरफ से परियोजना सुरेश पासवान और संवेदक की तरफ से राजेश कुमार व राजेश कुमार साह ने इकरारनामे पर हस्ताक्षर किये. मौके पर जुडको के महाप्रबंधक उमेश मेहता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मालूम हो कि गोड्डा जलापूर्ति योजना कुल 83,30,51,110 रुपये की है. यह काम 24 महीनों में पूरा किया जाना है. इस कार्य के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के रूप में मार्स प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पूर्व से चयनित है. मार्स प्लानिंग जुडको को सुपरविज़न एवं क्वालिटी कंट्रोल में मदद करेगा.

Next Article

Exit mobile version