प्रशासन एकादश की टीम जीती

प्रशासन एकादश की टीम जीतीफोटो संलग्न :– एसडीएम को शील्ड देकर सम्मानित करते शशीभूशण सिन्हा।बालूमाथ. उच्च विद्यालय बालूमाथ के मैदान में गुरुवार को प्रशासन एकादश व पब्लिक एकादश के बीच एक मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया. प्रशासन एकादश की ओर से लातेहार एसडीएम डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी, एसडीपीओ पी जनार्दन, बालूमाथ सीओ धीरज कुमार ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:01 PM

प्रशासन एकादश की टीम जीतीफोटो संलग्न :– एसडीएम को शील्ड देकर सम्मानित करते शशीभूशण सिन्हा।बालूमाथ. उच्च विद्यालय बालूमाथ के मैदान में गुरुवार को प्रशासन एकादश व पब्लिक एकादश के बीच एक मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया. प्रशासन एकादश की ओर से लातेहार एसडीएम डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी, एसडीपीओ पी जनार्दन, बालूमाथ सीओ धीरज कुमार ठाकुर, बीडीओ अर्जुन राम, बारियातु बीडीओ आफताब आलम, हेरहंज बीडीओ आशीश कुमार, सीआइ सुनील कुमार महली शामिल थे. पब्लिक एकादश की ओर से मो शमीम, प्रेम प्रसाद गुप्ता, जगरनाथ उरांव, सुफैद कुरैशी, मो यहिया, जहूर आलम, मनोहर गुप्ता, गौतम सिंह समेत कई खिलाड़ी थे. प्रशासन एकादश की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सुनील कुमार महली ने एक गोल मार कर अपनी टीम को विजय दिलायी. खेल समाप्ति के बाद डॉ अग्रहरि ने कहा कि बालूमाथ में मैत्री फुटबॉल मैच कराना, आपसी भाईचाारा एवं खेल के प्रति जागरूक करना है. एसडीपीओ पी जनार्दन ने कहा कि खेल से गांव, समाज, प्रखंड जिला व राज्य का आपसी सौहार्द बढ़ता है. प्रशासन एकादश टीम को सेवानिवृत्त शिक्षक शशिभूशण प्रसाद सिन्हा ने शील्ड देकर सम्मानित किया. पब्लिक एकादश टीम को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया. गाय को भोजन देना बड़ी पूजा : फैज खानफोटो संलग्न :– गौ कथा करते फैज खानबालूमाथ. गाय को भर पेट भोजन कराना सबसे बड़ी पूजा है. गौ माता की रक्षा करना किसी दल का नहीं, बल्कि दिल का काम है. गौ माता जहां जाती है, पीछे से भगवान कृष्ण आते हैं. गाय को बचाने का संदेश लेकर आया हूं. गौ माता पूरे विश्व की माता कही गयी है. उपरोक्त बातें बालूमाथ दुर्गा मंडप में आयोजित गौ कथा में मुख्य परिवचनकर्ता के रूप में मो फैज खान ने कही. गाय बचेगी, तो सभी समुदाय के लोग बचेंगे. क्योंकि गाय का गोबर सभी के खेतों तक पहुंचता है एवं उसी गोबर की उपज पेट भरता है. गौ कथा से पूर्व बालूमाथ के पूर्व मुखिया रामजतन साहू एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दीप जला कर इसका उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version