वनवासी कल्याण केंद्र का क्रीड़ा महोत्सव संपन्न

वनवासी कल्याण केंद्र का क्रीड़ा महोत्सव संपन्न मेदिनीनगर. वनवासी कल्याण केंद्र ने गुरुवार को जिला स्कूल के मैदान में क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया. जिला स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव का उदघाटन आरएसएस के विभाग संचालक ध्रुवनारायण सिंह ने भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. श्री सिंह ने वनवासी कल्याण केंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:17 PM

वनवासी कल्याण केंद्र का क्रीड़ा महोत्सव संपन्न मेदिनीनगर. वनवासी कल्याण केंद्र ने गुरुवार को जिला स्कूल के मैदान में क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया. जिला स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव का उदघाटन आरएसएस के विभाग संचालक ध्रुवनारायण सिंह ने भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. श्री सिंह ने वनवासी कल्याण केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया. कहा कि बनवासी कल्याण केंद्र के माध्यम से जंगलों में रहने वाले वनवासियों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कई तरह की गतिविधियां चलायी जाती है. कार्यक्रम का संचालन संस्था के रामजी उरांव ने किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. महोत्सव में एथेलेटिक्स, खोखो, कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसमें बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण देकर पुरस्कृत किया गया. महोत्सव के दौरान खेल संपन्न कराने में संस्था के प्रांतीय खेल प्रमुख डोमनचंद्र महतो, शारीरिक शिक्षक कमलानंद दुबे, संजय कुमार त्रिपाठी, सुशील कुमार तिवारी, दीपक तिवारी, प्रदीप मेहता, अनीश तिवारी आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version