बंद रहा पलामू नहीं चलीं गाड़ियां

मेदिनीनगर : नौडीहा के काराकाट में भूत मेला के दौरान हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में माओवादियों का पलामू प्रमंडल बंद का असर देखा गया. बड़े वाहन नहीं चले. पांडू,कजरू कला, रतनाग का बाजार बंद रहा. यहां बैंक की शाखा भी नहीं खुली. यातायात पूरी तरह से ठप रहा. छतरपुर में भी बैंक बंद रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 1:10 AM
मेदिनीनगर : नौडीहा के काराकाट में भूत मेला के दौरान हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में माओवादियों का पलामू प्रमंडल बंद का असर देखा गया. बड़े वाहन नहीं चले. पांडू,कजरू कला, रतनाग का बाजार बंद रहा. यहां बैंक की शाखा भी नहीं खुली. यातायात पूरी तरह से ठप रहा. छतरपुर में भी बैंक बंद रहे. एनएच-98 पर सन्नाटा पसरा रहा. सरकारी कार्यालयों में भी बंद का असर देखा गया. पड़वा, पांडू, नौडीहा, पाटन, नावाबाजार, पांकी, लेस्लीगंज,सतबरवा में भी बैंक आैर सरकारी कार्यालय बंद रहे.
गढ़वा में मिला-जुला असर रहा
गढ़वा में माओवादियों के बंद का मिला- जुला असर रहा. बसें नहीं चलीं. भंडरिया, बड़गड़, रमकंडा, चिनिया प्रखंडों में बंद का असर देखा गया. जबकि जिला मुख्यालय सहित आसपास के प्रखंडों में सामान्य दिनों की तरह आवागमन हुआ. मेराल में बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version