ओके…रेहला में खुला रेडिमेड पहला हॉलसेल दुकान(एक नजर)
अोके…रेहला में खुला रेडिमेड पहला हॉलसेल दुकान(एक नजर)फोटो: कैप्सन– रेडिमेड दुकान का उदघाटन करते अतिथिरेहला (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद का प्रमुख कस्बा रेहला अब धीरे–धीरे शहर का शक्ल लेता जा रहा है. रेहला में भी अब छोटे–छोटे मॉल खुलने लगे हैं. व्यावसायिक दृष्टिकोण से रेहला अब विस्तार कर रहा है. पहले से ही मोटरसाइकिल के […]
अोके…रेहला में खुला रेडिमेड पहला हॉलसेल दुकान(एक नजर)फोटो: कैप्सन– रेडिमेड दुकान का उदघाटन करते अतिथिरेहला (पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद का प्रमुख कस्बा रेहला अब धीरे–धीरे शहर का शक्ल लेता जा रहा है. रेहला में भी अब छोटे–छोटे मॉल खुलने लगे हैं. व्यावसायिक दृष्टिकोण से रेहला अब विस्तार कर रहा है. पहले से ही मोटरसाइकिल के सभी कंपनियों का शो–रूम यहां खुल चुका है. पलामू प्रमंडल का एकमात्र एबीसीआइएल का कारखाना भी रेहला में ही है. रेहलावासियों को छोटे–मोटे सामान खरीदने के लिए भी पहले 40 किमी दूर मेदिनीनगर जाना पड़ता था. लेकिन अब परिस्थितियां धीरे–धीरे बदल रही है. जरूरत के हर छोटे–बड़े सामान की दुकान रेहला में खुल रही है. इसी कड़ी में आज क्वालिटी नें रेडिमेट गारमेन्ट्स का पहला हॉलसेल दुकान खुला, जिसका उदघाटन सेवानिवृत्त प्राचार्य नरसिंह शुक्ला व डॉ राजेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. क्वालिटी रेडिमेट गारमेंट्स के प्रो अजय शुक्ला ने बताया कि अत्याधुनिक कपड़ों की खरीदारी के लिए भी लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उदघाटन के मौके पर रमेश चौबे, राजीव चौबे, मजदूर नेता मनोज शुक्ला, ललन शुक्ला, विश्वनाथ चौबे, छोटी शुक्ला सहित कई लोग व स्थानीय व्यावसायी मौजूद थे.