ओके…मुखिया नहीं करेंगे मनरेगा का क्रियान्वयन

अोके…मुखिया नहीं करेंगे मनरेगा का क्रियान्वयनबीडीअो ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दिये निर्देशफोटो:–16एचडीएन03– जानकारी देते बीडीओहैदरनगर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण जब तक चुनाव प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती है, किसी भी मुखिया द्वारा मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:06 PM

अोके…मुखिया नहीं करेंगे मनरेगा का क्रियान्वयनबीडीअो ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दिये निर्देशफोटो:–16एचडीएन03– जानकारी देते बीडीओहैदरनगर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण जब तक चुनाव प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती है, किसी भी मुखिया द्वारा मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ शफीक आलम ने बताया कि आठ अक्तूबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. ऐसी स्थिति में एफटीओ जेनरेशन पंचायत स्तर से न होकर प्रखंड स्तर से किया जायेगा. एफटीओ को लेकर मुखिया व पंचायत सेवकों का हस्ताक्षर अमान्य कर दिया गया है. अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीडीसी के आदेश के आलोक में तत्काल प्रभाव से यह लागू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किये जाने पर उनके खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version