राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत
राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायतचंदवा. डुमारो पंचायत अंतर्गत बेलगड़ा गांव के लोगों का दल शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचा. बीडीओ देवानंद राम व एमओ अब्दुल कुदूस से बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की. ग्राम प्रधान नंद किशोर मुंडा ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. दल में सुरेश मुंंडा, मनोज यादव, कुशिया […]
राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायतचंदवा. डुमारो पंचायत अंतर्गत बेलगड़ा गांव के लोगों का दल शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचा. बीडीओ देवानंद राम व एमओ अब्दुल कुदूस से बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की. ग्राम प्रधान नंद किशोर मुंडा ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. दल में सुरेश मुंंडा, मनोज यादव, कुशिया उरांव, एतवा मुंडा, सोहराई गंझू, बंधु उरांव, सोमरा उरांव, गणेश लोहरा, जेठु गंझू समेत कई अन्य शामिल थे.