गंदगी बीमारियों की जड़ : विकास

गंदगी बीमारियों की जड़ : विकासलातेहार. नेहरु युवा केंद्र द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस पर मतनाग ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र के विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि घर व अासपास की साफ-सफाई के साथ ही हमें अपने शरीर पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. हाथ हमेशा साफ रखना चाहिए. शौच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:07 PM

गंदगी बीमारियों की जड़ : विकासलातेहार. नेहरु युवा केंद्र द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस पर मतनाग ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्र के विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि घर व अासपास की साफ-सफाई के साथ ही हमें अपने शरीर पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. हाथ हमेशा साफ रखना चाहिए. शौच के बाद एवं खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए. गंदगी बीमारियों की जड़ है. विकास ने युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यों को हाथ धोने के आठ तरीके बताये. इस अवसर पर बिहारी राम, रामकेश्वर तूरी, रंजीत कुमार यादव, रमेश सिंह, पांचु सिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.