सांसद ने किया आदर्श ग्राम का दौरा

सांसद ने किया आदर्श ग्राम का दौरा फोटो-16 डालपीएच-6कैप्सन-बैठक करते सांसदपाटन. पलामू सांसद वीडी राम ने आदर्श ग्राम किशुनपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय, बीआरसी, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया. बाद में किशुनपुर हाई स्कूल के परिसर में बैठक की. बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि किशुनपुर हाई स्कूल को उत्क्रमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:38 PM

सांसद ने किया आदर्श ग्राम का दौरा फोटो-16 डालपीएच-6कैप्सन-बैठक करते सांसदपाटन. पलामू सांसद वीडी राम ने आदर्श ग्राम किशुनपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय, बीआरसी, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया. बाद में किशुनपुर हाई स्कूल के परिसर में बैठक की. बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि किशुनपुर हाई स्कूल को उत्क्रमित कर +2 का दर्जा दिलाया जायेगा. वहीं पुस्तकालय, खेल के मैदान, शिक्षकों की पदस्थापना आदि की व्यवस्था करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के जनवरी में पीएमओ की टीम जांच करने आयेगी. इसलिए लोग अपने कार्यप्रणाली में सुधार लायें, अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी. मौके पर जिला एडीपीओ अनवर अली, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, स्मिता आनंद, पाटन बीइइओ लंबोदर महतो, किशुनपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी, सहायक अभियंता रविंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version