भक्ति संगीत से माहौल हुआ भक्तिमय
भक्ति संगीत से माहौल हुआ भक्तिमयकैप्शन…दुर्गा सप्तशती का पाठ करती महिलाएं.गारू. शारदीय नवरात्र के चौथे दिन भी पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. वहीं पंडालों में दिन-रात भक्ति संगीत बजने से वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रखंड मुख्यालय में पूजा समितियों द्वारा शाम ढलते ही धार्मिक चलचित्र दिखायी जा रही है. जिसे […]
भक्ति संगीत से माहौल हुआ भक्तिमयकैप्शन…दुर्गा सप्तशती का पाठ करती महिलाएं.गारू. शारदीय नवरात्र के चौथे दिन भी पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. वहीं पंडालों में दिन-रात भक्ति संगीत बजने से वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रखंड मुख्यालय में पूजा समितियों द्वारा शाम ढलते ही धार्मिक चलचित्र दिखायी जा रही है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गारू मुख्यालय स्थित देवी मंडप धाम में जय मां भवानी संघ द्वारा एवं बाजार में पंडाल निर्माण का कार्य अंतम चरण में है. जय मां भवानी संघ के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि महासप्तमी व महानवमी को भंडारा किया जायेगा. वहीं बारेसाढ़, सरयू, रूद, कबरी, कोटाम आदि जगहों पर भी नवरात्र की पूजा की जा रही है.