श्री रामचरित मानस पाठ से माहौल राममय
श्री रामचरित मानस पाठ से माहौल राममय16 लेट 2- पाठ करती महिलाएं.लातेहार. शहर के बीचोबीच अंबाकोठी में आयोजित 42 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूजन यज्ञाचार्य पंडित अनिल मिश्र के सान्निध्य में हो रहा है. वहीं गिरिडीह से आये पंडित अनिल भारद्वाज एवं उनकी मंडली […]
श्री रामचरित मानस पाठ से माहौल राममय16 लेट 2- पाठ करती महिलाएं.लातेहार. शहर के बीचोबीच अंबाकोठी में आयोजित 42 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूजन यज्ञाचार्य पंडित अनिल मिश्र के सान्निध्य में हो रहा है. वहीं गिरिडीह से आये पंडित अनिल भारद्वाज एवं उनकी मंडली द्वारा परायण पाठ किया जा रहा है. रात्रि में अयोध्या से आयी मिथिलांचल अवध आदर्श रामलीला मंडली द्वारा रामलीला प्रस्तुत किया जा रहा है. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने कहा कि आयोजन में शहरवासियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त होता है. कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने बताया कि आयोजन की सफलता एवं स्थायी कोष के लिए महायज्ञ समिति द्वारा आजीवन सदस्य बनाये जा रहे हैं. सदस्यता शुल्क 601 रुपये वार्षिक है.