विधायक ने मलेरिया प्रभावित गांवों का दौरा किया
विधायक ने मलेरिया प्रभावित गांवों का दौरा किया17 चांद 2 : समारोह को संबोधित करते विधायक, 17 चांद 3 : स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल का शिलान्यास करते विधायक. दो प्रवेश द्वार व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का शिलान्यास चंदवा. विधायक प्रकाश राम ने शनिवार को प्रखंड के डुमारो पंचायत का दौरा किया. मलेरिया प्रभावित डुमारो, ढोटी, […]
विधायक ने मलेरिया प्रभावित गांवों का दौरा किया17 चांद 2 : समारोह को संबोधित करते विधायक, 17 चांद 3 : स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल का शिलान्यास करते विधायक. दो प्रवेश द्वार व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का शिलान्यास चंदवा. विधायक प्रकाश राम ने शनिवार को प्रखंड के डुमारो पंचायत का दौरा किया. मलेरिया प्रभावित डुमारो, ढोटी, निंद्रा, बेलगड़ा गांव गये. लोगों का हाल लिया. जन समस्याओं से अवगत हुए. डुमारो में 2009 में बनाये गये पथ की बदहाली पर चिंता जतायी. चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम) पथ पर लातेहार व रांची जिला सीमा पर निंद्रा गांव में प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया. इसी पथ पर चंदवा के इंदिरा चौक पर भी प्रवेश द्वार बनवाने की घोषणा की. कारीटांड़ (निंद्रा) चौक पर निंद्रा गांव के नौ स्वतंत्रता सेनानी की याद में स्मारक निर्माण की आधारशिला रखी. टाना भगतों समेत ग्रामीणों ने विधायक की पहल का स्वागत किया. शिलान्यास के बाद समारोह में विधायक ने कहा कि देश को अंगरेजों से मुक्त कराने के लिए निंद्रा, ढोटी व बेलगड़ा के भोला टाना भगत, बिरसा टाना भगत, शनी टाना भगत, मकु टाना भगत, साधु टाना भगत, एतवा टाना भगत, ठिबरा टाना भगत, थोलवा टाना भगत व छोटया टाना भगत ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी. उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. रामचरितर टाना भगत ने विधायक का माला पहना कर स्वागत किया. एतवा टाना भगत ने गांव की स्थिति पर चर्चा की. समारोह का संचालन शिक्षक सुशील तिवारी व प्राचार्य मुखदेव गोप ने किया. श्री राम ने ढोटी, चेटुआग, चिरो, बोदा, हिसरी, भरी (हेसला) समेत अन्य इलाकों में मलेरिया से 20 लोगों की मौत पर सवाल उठाये. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से कहा कि इसका जिम्मेवार कौन है.