ओके..जॉकी का शो-रूम खुला
अोके..जॉकी का शो-रूम खुला फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. शुक्रवार देर शाम थाना रोड में जॉकी एक्सक्लयूसिव शो-रूम का उदघाटन किया. प्रबुद्ध व्यवसायी महेंद्र प्रसाद जायसवाल ने फीता काटकर शोरूम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की रुझान ब्रांडेड चीजों के प्रति बढ़ी है. इसके लिए लोग इंटरनेट के मुखातिब हो […]
अोके..जॉकी का शो-रूम खुला फोटो- सैकत नेट से मेदिनीनगर. शुक्रवार देर शाम थाना रोड में जॉकी एक्सक्लयूसिव शो-रूम का उदघाटन किया. प्रबुद्ध व्यवसायी महेंद्र प्रसाद जायसवाल ने फीता काटकर शोरूम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की रुझान ब्रांडेड चीजों के प्रति बढ़ी है. इसके लिए लोग इंटरनेट के मुखातिब हो रहे हैं. इसमें भी उन्हें पसंद का समान नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में शहर में जॉकी का शो-रूम खुलना वैसे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है, जो ब्रांडेड चीजें पसंद कर खरीदना चाहते हैं. उन्होंने शो रूम के प्रबंधकों को बधाई दी. शो रूम के प्रबंधक प्रभात जायसवाल सोनू ने बताया कि इसमें जॉकी के महिला, पुरुष व बच्चों के सारे रेंज उपलब्ध हैं. निश्चित समय के लिए तमाम खरीदारी पर विशेष छूट भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस शो-रूम में और भी बढ़ोतरी की जायेगी. इस मौके पर स्वागत होटल के प्रोपराइटर वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, एटूजेड के शमी अहमद, अमित सहाय, मुन्ना अहमद, मनोहर प्रसाद, रुपेश भगत, गेलॉर्ड स्टूडियों के सौमित्रो बोराल, मनीष सिंह आदि कई व्यवसायी व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.