सदभाव के साथ मुहर्रम मनाने का नर्णिय
सदभाव के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णयमहुआडांड़. महुआडांड़ अंजुमन कमेटी की बैठक अंबाटोली में जामिया नूरिया ज्याउल इसलाम के सदर नसीर खान की अध्यक्षता में हुई. शांतिपूर्ण व सदभाव के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. मुहर्रम कमेटी का भी गठन किया गया. कमेटी में डीपाटोली से मो परवेज, मो शफी खान, अंबाटोली से […]
सदभाव के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णयमहुआडांड़. महुआडांड़ अंजुमन कमेटी की बैठक अंबाटोली में जामिया नूरिया ज्याउल इसलाम के सदर नसीर खान की अध्यक्षता में हुई. शांतिपूर्ण व सदभाव के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. मुहर्रम कमेटी का भी गठन किया गया. कमेटी में डीपाटोली से मो परवेज, मो शफी खान, अंबाटोली से नुरूल अंसारी, अमजद अंसारी, अंबाटोली (दो) से मजहर खान, रन्नू खान, इमरान खान, फहीम खान, गुरगुटोली से रानू खान, खुर्शीद खान, बसारत खान, फुलवार बगीचा से हलीम अंसारी, मुमताज अंसारी, जरहाटोली से शहाबुद्दीन खान, फिरोज खान को शामिल किया गया. मो फहीम को मुहर्रम से संबंधित सभी कार्यों के निष्पादन की जिम्मेवारी दी गयी. सदर नसीर खान ने कहा कि जुलूस गुरगुटोली से प्रारंभ होकर अंबाटोली, डीपाटोली, मुख्य बाजार, शास्त्री चौक, थाना परिसर, फुलवार बगीचा सुबह पहली पाली में जायेगा. वहीं दूसरी पाली में इसी तरह मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक में रुकेगा. जहां खेल का प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें बेहतर करनेवालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में सभी मसजिद के सदर, सेक्रेटरी, भूतपूर्व सदर आजाद अहमद, मजूल अंसारी, तनवीर अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे.