एडवेंचर कार्यक्रम से लौटा एनएसएस का दल
एडवेंचर कार्यक्रम से लौटा एनएसएस का दल लातेहार. नीलांबर-पीतांबर विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का दल 10 दिनी एडवेंचर कार्यक्रम के बाद लौट आया है. यह जानकारी बनवारी साहू महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने दी. बताया कि पांच से 14 अक्तूबर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ […]
एडवेंचर कार्यक्रम से लौटा एनएसएस का दल लातेहार. नीलांबर-पीतांबर विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का दल 10 दिनी एडवेंचर कार्यक्रम के बाद लौट आया है. यह जानकारी बनवारी साहू महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने दी. बताया कि पांच से 14 अक्तूबर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मांउटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोटर्स मनाली द्वारा हिमाचल प्रदेश के हाटकोठी में एडवेंचर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. दल में श्री प्रसाद के अलावा प्रो मनीषा सिंह, रंजन प्रसाद गुप्ता, संतु कुमार सिंह, विरेंद्र कुमार, जूही कुमारी, दीपक कुजूर, अमेजसन कुजूर, दीना खलखो, दिव्य कुजूर शामिल थे.