पूर्व नक्सली की संदेहास्पद स्थिति में मौत

पूर्व नक्सली की संदेहास्पद स्थिति में मौत शनिवार की सुबह खेत में मिला शवफोटो-17 डालपीएच-1कैप्सन- शव देखने के लिए उमड़ी भीड़पड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के मुरमा के नेपाली भुइयां की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव शनिवार की सुबह पड़वा के महरवाटांड़ के पास मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही पड़वा पुलिस घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:20 PM

पूर्व नक्सली की संदेहास्पद स्थिति में मौत शनिवार की सुबह खेत में मिला शवफोटो-17 डालपीएच-1कैप्सन- शव देखने के लिए उमड़ी भीड़पड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के मुरमा के नेपाली भुइयां की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव शनिवार की सुबह पड़वा के महरवाटांड़ के पास मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही पड़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया है. बताया जाता है कि नेपाली पर पूर्व में नक्सली घटना में शामिल होने का आरोप था. उसका मां-बाप नहीं है. पत्नी कई वर्षों से उससे अलग रहती है. वह अकेले अपने बहनोई के घर रहकर मजदूरी करता है. बहनोई ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम वह नशे की हालत में घर से निकल गया था. शुक्रवार को काम करने के दौरान मिला था. शाम में वह बोला था कि वह अपने घर मुरमा जा रहा है. उसके बाद उसका कोई पता नहीं था. इधर शनिवार की सुबह उसका शव मिला.

Next Article

Exit mobile version