30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को देना होगा स्वघोषणा पत्र

वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को देना होगा स्वघोषणा पत्रशपथ पद देने से छूट दी गयी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना अनिवार्य कियासंदर्भ : झारखंड का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015वरीय संवाददाता, रांची झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत के सदस्य पद के लिए लड़ने वालों को […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को देना होगा स्वघोषणा पत्रशपथ पद देने से छूट दी गयी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना अनिवार्य कियासंदर्भ : झारखंड का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015वरीय संवाददाता, रांची झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत के सदस्य पद के लिए लड़ने वालों को शपथ पत्र देने से छूट दी गयी है. ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी को अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र की जगह स्वघोषणा पत्र देना होगा. जबकि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र के साथ नोटरी पब्लिक के समक्ष दायर शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया है. शपथ पत्र नहीं देने वाले मुखिया, पंचायत समिति सदस्य या जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा. पांच दिन ही मिलेंगे नामांकन के लिएपंचायत चुनाव में नामांकन के लिए समान्य तौर पर सात दिनों का समय मिलता है. परंतु, सार्वजनिक छुट्टियों की वजह से इस बार होने वाले पंचायत चुनाव के चार चरणों में से एक में भी उम्मीदवारों को नामांकन के लिए सात दिनों का समय नहीं मिलेगा. 28 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन के लिए छह दिनों का समय मिलेगा. वहीं, पहले, तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में नामांकन के लिए केवल पांच दिनों का ही समय मिलेगा.मुफ्त प्राप्त किये जा सकते हैं नामांकन के लिए प्रपत्र छहपंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए नामांकन प्रपत्र छह प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है. ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के प्रत्याशियों के लिए यह अनिवार्य है. प्रपत्र छह की मुद्रित प्रतियां निर्वाची पदािधकारी के कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती है. प्रपत्र छह का सरकारी प्रेस से ही छपा होना अनिवार्य नहीं है. अगर सरकार द्वारा मुद्रित प्रपत्र छह उपलब्ध न हो तो, निजी तौर पर मुद्रित, टंकित या हाथ से लिखे प्रपत्र छह का उपयोग भी किया जा सकता है. लेकिन, ऐसे प्रपत्र में वह सब प्रविष्टियां होनी चाहिए, जो नियमानुसार निर्धारित प्रपत्र छह में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels