कैदियों के समर्थन में मार्च निकाला माले ने

कैदियों के समर्थन में मार्च निकाला माले ने फोटो है…..आजावीन कारावास की सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने की मांग वरीय संवाददाता, रांचीभाकपा माले और एआइपीएफ ने हजारीबाग और रांची में बंद आजीवन सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने की मांग को लेकर मार्च निकाला. चर्च रोड स्थित महेंद्र सिंह भवन से मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:36 PM

कैदियों के समर्थन में मार्च निकाला माले ने फोटो है…..आजावीन कारावास की सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने की मांग वरीय संवाददाता, रांचीभाकपा माले और एआइपीएफ ने हजारीबाग और रांची में बंद आजीवन सजा काट चुके कैदियों को रिहा करने की मांग को लेकर मार्च निकाला. चर्च रोड स्थित महेंद्र सिंह भवन से मार्च निकालते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया. मार्च का नेतृत्व माले जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, राज्य कमेटी सदस्य सुखदेव मुंडा तथा एआइपीएफ के मजदूर नेता जगरनाथ उरांव ने किया. सभा स्थल पर नेताओं ने हजारीबाग और रांची केंद्रीय कारा में बंद आजीवन कारावास की सजा काट चुके कैदियों को अविलंब रिहा करने की मांग की. मार्च में अकरम राशिद, सुदामा खलको, शांति सेन, ऐति तिर्की, सिनगी खलको, एनामुल हक, काली मिंज, तुलसी सिंह, अनुप उरांव, रजन लोहरा, मनीष लोहरा, सहदेव उरांव, एलीसवा एक्का, बिनोद ठाकुर, ललीता देवी, कुमारी मिंज, जगमोहन महतो, भीम साहू, किशोर खंडित आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version