झारखंड ने केरल को 317 रन का लक्ष्य दिया
झारखंड ने केरल को 317 रन का लक्ष्य दिया एजेंसियां, मल्लपुरमबल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां केरल को 317 रन का लक्ष्य दिया. झारखंड की टीम शनिवार को यहां दूसरी पारी में दो विकेट पर 47 रन से और आगे खेलने उतरी […]
झारखंड ने केरल को 317 रन का लक्ष्य दिया एजेंसियां, मल्लपुरमबल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां केरल को 317 रन का लक्ष्य दिया. झारखंड की टीम शनिवार को यहां दूसरी पारी में दो विकेट पर 47 रन से और आगे खेलने उतरी उसने इशान किशन (58), सौरभ तिवारी (46), कौशल सिंह (नाबाद 44) और आनंद सिंह (43) की पारियों की मदद से 262 रन बनाये. केरल की ओर से केएस मोनीष ने 66 रन देकर पांच विकेट चटकाये. निजार नियास और रैफी गोमेज ने दो-दो विकेट हासिल किये. पहली पारी में 54 रन की बढ़त हासिल करनेवाले झारखंड ने इस तरह केरल को 317 रन का लक्ष्य दिया. केरल ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज वीए जगदीश का विकेट गंवाने के बाद 71 रन बनाये. अक्षय कोडथ 37, जबकि रोहन प्रेम पांच रन बना कर खेल रहे हैं. केरल की टीम को कल अंतिम दिन जीत के लिए 246 रन की दरकार है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.