दल्लिी में खेलेंगे सानिया, पेस, नवरातिलोवा

दिल्ली में खेलेंगे सानिया, पेस, नवरातिलोवा एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत के चोटी के टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और महेश भूपति महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा के साथ मिल कर 27 नवंबर को यहां एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे. ये चारों खिलाड़ी चार शहरों में चार टेस्ट सीरीज खेलेंगे और मैचों से पहले युवा खिलाड़ियों के क्लीनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:07 PM

दिल्ली में खेलेंगे सानिया, पेस, नवरातिलोवा एजेंसियां, नयी दिल्लीभारत के चोटी के टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और महेश भूपति महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा के साथ मिल कर 27 नवंबर को यहां एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे. ये चारों खिलाड़ी चार शहरों में चार टेस्ट सीरीज खेलेंगे और मैचों से पहले युवा खिलाड़ियों के क्लीनिक का आयोजन करेंगे. जिन अन्य शहरों में ये मैच हो सकते हैं, उनमें कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं. मिश्रित युगल में साथ में दो ग्रैंडस्लैम जीतनेवाले सानिया और भूपति इस मुकाबले में पेस और 58 वर्षीय नवरातिलोवा का सामना करेंगे. यह मैच तीन सेट का होगा, जो आरके खन्ना स्टेडियम में खेला जायेगा. यह पहल खिलाड़ियों ने स्वयं की है. पता चला है कि सानिया और लिएंडर ने पहले इस पर चर्चा की और बाद में इसको लेकर भूपति से बात की. डीएलटीए के निदेशक (संचालन) कर्नल रणबीर सिंह ने सब जूनियर राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप से इतर कहा : हां हम उस दिन के लिए तैयारियां कर रहे हैं. यह बहुत अच्छा है कि खिलाड़ियों ने यह पहल की है. हम मैच की मेजबानी के लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version