इशांत की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया

इशांत की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया एजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह बुरी खबर हो सकती है क्योंकि उसकी तेज गेंदबाजी के अगुआ इशांत शर्मा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है और वह हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे. इशांत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:07 PM

इशांत की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया एजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह बुरी खबर हो सकती है क्योंकि उसकी तेज गेंदबाजी के अगुआ इशांत शर्मा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है और वह हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे. इशांत ने दूसरे दिन शाम को छह ओवर किये, लेकिन वह तीसरे दिन मैदान पर उतरे. इशांत के नहीं खेलने के बारे में पूछने पर दिल्ली टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा कि उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है. इशांत की अनुपस्थिति में दिल्ली की गेंदबाजी धारदार नहीं दिखी और हरियाणा अपनी दूसरी पारी में 265 रन बनाने में सफल रहा. मनन शर्मा ने छह विकेट लिये. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि इशांत की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव कितना गंभीर है. आम तौर पर हैमस्ट्रिंग की चोट के ठीक होने में दो से छह सप्ताह का समय लग जाता है. इशांत आइसीसी के प्रतिबंध के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे, लेकिन यदि उनकी चोट गंभीर होती है, तो उन्हें बेंगलुरु में होनेवाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ सकता है. भारत आखिरी दो वनडे और पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन सोमवार को करेगा. इशांत के साथी प्रदीप सांगवान ने कहा कि फिजियो ने उन्हें चार दिन तक विश्राम करने की सलाह दी है. सांगवान ने कहा : फिजियो ने इशांत को चार दिन के विश्राम की सलाह दी है. उनका एमआरआइ भी किया जा सकता है. इशांत की चोट का मतलब है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता जब सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए टीम का चयन करेंगे, तो इस तेज गेंदबाज के नाम पर विचार नहीं करेंगे. इस वजह से वह बंगाल के खिलाफ दिल्ली के अगले रणजी मैच में भी नहीं खेल पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version