लोक अदालत में 51 मामले निबटे

लोक अदालत में 51 मामले निबटेफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार ने किया. संचालन प्राधिकार के सचिव मधुरेश कुमार वर्मा ने किया. लोक अदालत में 51 मामलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:07 PM

लोक अदालत में 51 मामले निबटेफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार ने किया. संचालन प्राधिकार के सचिव मधुरेश कुमार वर्मा ने किया. लोक अदालत में 51 मामलों का निबटारा किया गया. चार लाख, 499 रुपये का सामंजन तथा 19 लाख, 27 हजार, 87 रुपये का भुगतान किया गया. सिविल के एक, बिजली विभाग के पांच, दुर्घटनावाद के तीन, सीएफ के चार, सीइ के चार, सीजी के एक मामले में राजस्व की वसूली की गयी. प्रीलिटिगेशन के 19 मामले में 15 लाख, 45 हजार, 105 रुपये का सामंजन तथा नौ लाख, 71 हजार, 695 रुपये का भुगतान किया गया. रेलवे के पांच मामलों में 3350 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई.

Next Article

Exit mobile version