कई पथों का जीर्णोद्धार कार्य प्रभावित
कई पथों का जीर्णोद्धार कार्य प्रभावित पतला वाला फ्लायर…कार्यपालक अभियंताओं की पोस्टिंग नहींसंवेदकों का भुगतान रुका है, मजदूर मजदूरी के लिए परेशानलातेहार. लातेहार एवं लातेहार सीमा से सटे गुमला जिला के पथों का जीर्णोद्धार कार्य कार्यपालक अभियंताओं के नहीं रहने के कारण प्रभावित है. नेतरहाट-महुआडांड़ को गुमला से जोड़नेवाले पथ का जीर्णोद्धार कार्य महीनों से […]
कई पथों का जीर्णोद्धार कार्य प्रभावित पतला वाला फ्लायर…कार्यपालक अभियंताओं की पोस्टिंग नहींसंवेदकों का भुगतान रुका है, मजदूर मजदूरी के लिए परेशानलातेहार. लातेहार एवं लातेहार सीमा से सटे गुमला जिला के पथों का जीर्णोद्धार कार्य कार्यपालक अभियंताओं के नहीं रहने के कारण प्रभावित है. नेतरहाट-महुआडांड़ को गुमला से जोड़नेवाले पथ का जीर्णोद्धार कार्य महीनों से रुका हुआ है. कार्यपालक अभियंताओं की पोस्टिंग नहीं होने से दशहरा व मुहर्रम में भी मजदूरों व आपूर्तिकर्ताअों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है. संवेदकों का कहना है कि उनका करोड़ों रुपये फंसा हुआ है. जबकि कार्य संपादित किया जा चुका है. पर्व-त्योहार को लेकर मजदूरों की भीड़ उनके दफ्तर तक लगी हुई है और सरकार मौन साध रखी है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कर्मियों का कहना है कि सरकार वित्तीय निकासी की शक्ति अन्य अभियंताओं को नहीं दी है और न ही कार्यपालक अभियंताओं की पोस्टिंग ही कर रही है.