अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 17जीडब्ल्यूपीएच10-गोष्ठी में शामिल शिक्षक व अभिभावक गढ़वा. शहर के बिशुनपुर स्थित एआरडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गयी. गोष्ठी में अभिभावकों द्वारा बच्चों के बीच आनेवाली समस्याओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया […]
अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 17जीडब्ल्यूपीएच10-गोष्ठी में शामिल शिक्षक व अभिभावक गढ़वा. शहर के बिशुनपुर स्थित एआरडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गयी. गोष्ठी में अभिभावकों द्वारा बच्चों के बीच आनेवाली समस्याओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा अविलंब समाधान करने का आश्वासन दिया गया. विद्यालय के निदेशक पीके दुबे ने अभिभावकों से अपने बच्चों की संगति व पढ़ायी पर नजर रखने की अपील की. जबकि प्राचार्य अनिमा पांडेय ने अभिभावकों से नियमित बच्चों की डायरी जांच करने को कहा. इस दौरान अर्धवाषिक परीक्षाफल का वितरण भी किया गया. इस मौके पर शिक्षक प्रवीण पांडेय, धनंजय कुमार, प्रियंका पांडेय, सतीश कुमार, सत्येंद्र कुमार, नीतू, चंदा, मीना, श्रेया, कुंदन आद उपस्थित थे.