बिहार में महागंठबंधन बनेगी सरकार : जैशरंजन
बिहार में महागंठबंधन बनेगी सरकार : जैशरंजनकैपश्न : पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते जैशरंजन व अन्य.मेदिनीनगर. बिहार में कांग्रेस, राजद, जदयू महागंठबंधन का सरकार बनना तय है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 180 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी. क्योंकि बिहार के मतदाताओं का विश्वास महागठबंधन से जुडा हुआ है. इस परिणाम के बाद […]
बिहार में महागंठबंधन बनेगी सरकार : जैशरंजनकैपश्न : पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते जैशरंजन व अन्य.मेदिनीनगर. बिहार में कांग्रेस, राजद, जदयू महागंठबंधन का सरकार बनना तय है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 180 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी. क्योंकि बिहार के मतदाताओं का विश्वास महागठबंधन से जुडा हुआ है. इस परिणाम के बाद देश में एक नया राजनीतिक माहौल बनेगा. उक्त बातें रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पलामू जिला लोकसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिटू पाठक ने कही. वे बिहार चुनाव के द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार से लौटकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंदशंकर सिंह भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. बिहार चुनाव में भाजपा समाज को तोडने तथा सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता यह समझ चुकी है. भाजपा सिर्फ सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. बिहार चुनाव में भाजपा गंठबंधन को बिहार की जनता कतई माफ नहीं करेगी. प्रेस वार्ता में श्री पाठक के साथ उपाध्यक्ष राहुल दुबे, महासचिव नीरज तिवारी, अंकुर पाठक, चंदन पासवान, राकेश शर्मा, फहद रहमान आदि मौजूद थे.