ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)दूरदर्शन, प्रसार भारती में बतौर कलाकार बना सकते हैं कैरियर रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय, हिनू की संगीत शिक्षिका तथा शास्त्रीय गायिका रूपा सिन्हा तथा आलोक अल्पाइन कैरियर मेकर के निदेशक आलोक कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. रूपा सिन्हा ने परफोर्मिग आटर्स के विविध आयाम जैसे गायन, वादन, नृत्य, नाटक आदि के क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्रओं को परामर्श देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आवश्यक यह भी है कि अभिभावक अपने बच्चों में इस कला की पहचान कर सही दिशा में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें. बच्चे की रूचि यदि संगीत कला से है तो उस विषय के अच्छे गुरू की आवश्यकता होती है. इसके अलावा कई नामी संस्थान है जो स्नातक और मास्टर की डिग्री भी उपलब्ध कराते हैं. बारहवीं की परीक्षा के बाद यदि कोई इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो विश्वविद्यालय की डिग्री आवश्यक होती है. रोजगार के अवसर कई जगहों पर मौजूद हैं. विद्यालयों में संगीत शिक्षक के रूप में अवसर मौजूद होते हैं, साथ ही भारत तथा राज्य सरकार के कला विभाग में भी अवसर प्राप्त कर सकते हैं. दूरदर्शन के अलावा प्रसार भारती के ऑडिशन पास कर कलाकार के रूप में कैरियर को निखारा जा सकता है. साथ ही निजी संगीत स्कूल की स्थापना कर सकते हैं तथा स्टेज परफार्मर के रूप में कैरियर संवार सकते हैं. आलोक कुमार ने आइबीपीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बताया कि सही रणनीति और कौशल निपुणता से इस परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है. यह परीक्षा 200 अंकों की होती है तथा इसके लिए 120 मिनट निर्धारित है. गणित तथा रिजनिंग के लिए 50-50 प्रश्न होते हैं जो 35 अंकों के होते हैं. कंप्यूटर से 20, सामान्य ज्ञान से 40 तथा अंग्रेजी से 40 प्रश्न होते हैं. यह जानना जरूरी है कि पहले किन प्रश्नों को हल किया जाना चाहिए. परीक्षा में निगेटिव मार्किग होती है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए.
लेटेस्ट वीडियो
ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)
ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग (पलामू के लिए)दूरदर्शन, प्रसार भारती में बतौर कलाकार बना सकते हैं कैरियर रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय, हिनू की संगीत शिक्षिका तथा शास्त्रीय गायिका रूपा सिन्हा तथा आलोक अल्पाइन कैरियर मेकर के निदेशक आलोक कुमार ने पाठकों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
