हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करे : डीसी

हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करे : डीसी 18 लेट 9…रक्तदान करते पुलिस अधीक्षक.पुलिस शहादत सप्ताह पर रक्तदान शिविरलातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि रक्तदान महादान है. हर स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए. श्री झा जिला पुलिस द्वारा पुलिस शहादत सप्ताह के अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:31 PM

हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करे : डीसी 18 लेट 9…रक्तदान करते पुलिस अधीक्षक.पुलिस शहादत सप्ताह पर रक्तदान शिविरलातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि रक्तदान महादान है. हर स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए. श्री झा जिला पुलिस द्वारा पुलिस शहादत सप्ताह के अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रशंसनीय है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हम अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस तरह के आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाना चाहिए. श्री बिरथरे ने रक्तदान कर शिविर का प्रारंभ किया. मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट गोपाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष भारती, अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक पी जनार्दनन, मेजर चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सार्जेंट ध्यानचंद शर्मा व मंटू यादव, पुलिस निरीक्षक केके पांडेय, थाना प्रभारी अभय शंकर व एएसआइ रामशरणागत सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version